हिन्दी कविता और शायरी
(Hindi Poem by Chandra Prakash Yadav)
मै अपना सारा जीवन कागज और लेखनी को समर्पित करता हु I
जो कुछ लिखा है सरस्वती माँ तेरे चरणों मे अर्पित करता हु II
अलख सागर
Wednesday, 16 August 2023
Sunday, 14 November 2021
Lori : सो जा मेरे बाल गोपाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
माँ भारती गुनगुनाती है
हिंद हवा पालना झूलाती है
धरती माँ सीने से लगा सुलाती है
नींद से जग कर
करना भगत सा कमाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
मधुर सपनों में खो जा
गंगा जमुना की लहरों पर हो कर सवार
बनना निडर बहादुर लाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
ऋषियो मुनियो की वाणी
सुनना रामायण श्रावण की कहानी
पटेल सुभाषचंद्र सी हो जवानी
और अटल रहे तू हर हाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
सो जा मेरे बाल गोपाल
Thursday, 30 March 2017
Subscribe to:
Posts (Atom)